इस एप के माध्यम से आधार लिंक किसी भी बैंक से 10 हजार रूपए तक निकासी डाकघर के माध्यम से बिना शुल्क प्राप्त कर सकते है। एक दिन में केवल एक ही अनुरोध स्वीकार होगा। दोपहर दो बजे तक प्राप्त अनुरोध का निपटान उसी कार्यदिवस और इसके बाद प्राप्त अनुरोध का निपटान अगले कार्यदिवस पर किया जायेगा।
ये भी होगा फायदा :
डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के सभी ग्राहक घर बैठे अपनी ईमेल मोबाइल नंबर एवं अपनी पालिसी बांड की फोटो उपलब्ध कराकर अपनी डिजिटल आईडी एक्टिवेट करा सकते है। आवर्ती जमा , पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एवं सुकन्या खाता को भी घर बैठे जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है।
Post info app
how to pay pli premiump online
मोबाइल एप रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप किसी भी बैंक खाते से पैसे निकलवाने के लिए अनुरोध कर सकते है।
Comments
Post a Comment